जबलपुर। जबलपुर जिले के थाना सिहोरा अंतर्गत ग्राम नेगवां में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ एक 20 वर्षीय युवक ने अपने सूने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय युवक घर में अकेला था और उसके माता-पिता एक रिश्तेदारी में बाहर गए हुए थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम नेगवां निवासी बलराम काछी ने पुलिस को सूचना दी कि उनका छोटा भाई मुकेश काछी अपनी पत्नी के साथ बीते 7 जनवरी को एक रिश्तेदारी में गया हुआ था। घर पर मुकेश का 20 वर्षीय बेटा शिवा काछी अकेला था।
आत्महत्या का कारण अज्ञात
परिजनों ने बताया कि शिवा रात करीब 8 बजे खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। अगले दिन सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला और कोई हलचल नहीं हुई, तो आसपास के लोगों और परिजनों को चिंता हुई। इसी बीच जब खिड़की से झाँककर देखा गया, तो शिवा का शव कमरे के दरवाजे की चौखट पर रस्सी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही सिहोरा थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जाँच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज कर रही है ताकि घटना की तह तक पहुँचा जा सके। जवान बेटे की मौत से पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है।
