जबलपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के पुत्र राजा सोनकर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जबलपुर के बेलबाग थाना क्षेत्र में कांग्रेस की रैली के दौरान घर की बालकनी से हथियार लहराने के मामले में पुलिस ने राजा सोनकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मंगलवार को बेलबाग क्षेत्र के ब्यौहारबाग स्थित सिंघई पेट्रोल पंप के पास से कांग्रेस की एक रैली गुजर रही थी। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के पुत्र राजा सोनकर अपने घर की बालकनी में खड़े होकर रिवॉल्वर जैसा हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहे थे।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान जब राजा सोनकर के शस्त्रों के रिकॉर्ड खंगाले गए, तो पाया गया कि उनके नाम पर पिस्टल या रिवॉल्वर का कोई भी वैध लाइसेंस दर्ज नहीं है। बिना लाइसेंस के हथियार रखने और प्रदर्शन करने के आरोप में बेलबाग पुलिस ने राजा सोनकर के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की विवेचना कर रही है।
