जबलपुर: मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड एसआई की संदिग्ध मौत, शोभापुर पुल के पास नाले में मिला शव


जबलपुर।
आधारताल थाना क्षेत्र के शोभापुर पुल के पास आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नाले में एक पूर्व पुलिस अधिकारी का शव बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त उप निरीक्षक मंगल प्रसाद गोटिया के रूप में हुई है। घटना के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी और शोक का माहौल है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मिल्क स्कीम आधारताल निवासी मंगल प्रसाद गोटिया प्रतिदिन की तरह आज सुबह करीब 5:30 बजे भ्रमण पर निकले थे। नियत समय पर घर न लौटने के कारण परिजन चिंतित थे, तभी पुलिस के जरिए उन्हें इस दुखद घटना की सूचना मिली। आधारताल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की।

हार्ट अटैक की आशंका, जांच जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच और घटनास्थल की परिस्थितियों को देखते हुए मौत की वजह साइलेंट हार्ट अटैक प्रतीत हो रही है। हालांकि, पुलिस मामले में किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं कर रही है और हर संभावित एंगल से तफ्तीश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post