जबलपुर। शहर के लॉर्डगंज थाने से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने पुलिसिया सुरक्षा तंत्र पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। थाना परिसर में जब्त करके रखी गई एक सफेद रंग की अर्टिगा कार इन दिनों सोशल मीडिया पर कौतूहल और मजाक का विषय बनी हुई है। पुलिस ने इस लग्जरी वाहन की सुरक्षा के लिए किसी आधुनिक तकनीक के बजाय लोहे की भारी-भरकम जंजीरों का सहारा लिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम वाली इस कार के गेट और टायर को एक साथ जंजीरों से बांधकर ताला ठोक दिया गया है। आमतौर पर थाने को सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है, लेकिन लॉर्डगंज पुलिस को शायद चोरों का या वाहन के गायब होने का इतना डर सताया कि उन्होंने कार को 'कैदी' की तरह जकड़ कर रखना ही मुनासिब समझा।
वायरल वीडियो पर यूजर्स ले रहे चुटकी
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, नेटिजन्स ने पुलिस को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। थाना परिसर के भीतर इस तरह से जंजीरों में बंधी कार पुलिस की कार्यप्रणाली और उनकी असुरक्षा की भावना को उजागर कर रही है। अब यह वीडियो पुलिस के लिए गले की हड्डी बन गया है, जो न उगलते बन रहा है न निगलते।
