बालाघाट में क्रेटा और बाइक की भीषण भिड़ंत, बिजली विभाग के दो ठेकेदारों की मौत

बालाघाट. एमपी के बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम परसवाड़ा से प्रवाहित होने वाली देव नदी के पुल समीप शुक्रवार 30 जनवरी की सुबह 11 बजे के लगभग एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो बाइक सवार की मौत हो गई।

मृतक रेखलाल पिता लोथन सिंह पंद्रे (28 वर्ष) निवासी बोरबन जामडीमेटा और संजय पिता बाबूलाल पुसाम (29 वर्ष) निवासी साकरीटोला ग्राम पंचायत ककोड़ी किरनापुर बताए गए हैं। दोनों बिजली विभाग के ठेकेदार बताये जाते हैं.

बिजली विभाग में ठेकेदारी का काम करते थे

जानकारी के अनुसार, रेखलाल पंद्रे और संजय पुसाम दोनों बिजली विभाग में ठेकेदारी का काम करते थे। रोजाना की तरह दोनों बाइक में सवार होकर वारासिवनी तहसील मुख्यालय अपने काम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जब वे ग्राम परसवाड़ा के देव नदी पुल के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही क्रेटा चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 50 सी 7714 से उनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

क्रेटा वाहन चालक मनीष पिता सत्यनारायण शर्मा किरनापुर निवासी है, जो वर्तमान में गोंदिया में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी किरनापुर तहसील मुख्यालय में ज्वेलर्स की दुकान है। वह क्रेटा चार पहिया वाहन में सवार होकर किरनापुर आ रहे थे। पुलिस ने सूचना मिलने पर दोनों मृतकों के शव बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

किरनापुर थाना प्रभारी माधोव शर्मा ने बताया कि देव नदी पुल समीप क्रेटा चार पहिया वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक में सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। शव बरामद कर मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post