अनियमितता पाए जाने पर जिला प्रशासन की कार्रवाई
जबलपुर । जिले में धान खरीदी (उपार्जन) में लापरवाही बरतने वाली 5 समितियों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। कलेक्टर के निर्देश पर गठित जांच दल को केंद्रों पर गड़बड़ियां मिली थीं, जिसके बाद प्रबंधकों और कंप्यूटर ऑपरेटरों के खिलाफ दंड और विभागीय कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा गया है। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि धान उपार्जन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।
-इन पर गिरी है गाज
सहजपुरा समिति (मझौली): केंद्र प्रभारी रवि श्रीवास्तव और ऑपरेटर विकास खरे पर कार्यवाही। समिति के कमीशन से 5% कटौती।
गौरी समिति (कुंडम): प्रबंधक संतोष पाण्डेय और प्रभारी धनीराम साहू पर कार्यवाही का प्रस्ताव। यहाँ किसान नितिन राय को खराब धान लाने पर 3 साल के लिए बैन किया गया।
सकरा समिति (पाटन): प्रभारी अखिलेश यादव और ऑपरेटर ललित यादव पर एक्शन। समिति पर 10% कमीशन कटौती का दंड।
सिगोंद समिति (पनागर): केंद्र प्रभारी शिवम कुमार और ऑपरेटर अविनाश पटेल के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित।
भिड़ारीकला केंद्र (पनागर): कर्मचारियों को चेतावनी दी गई और संस्था के कमीशन से 10% की कटौती की गई।
