चीनी मांझा की अवैध बिक्री, भंडारण, उपयोग पर हो सख्त कार्यवाही, NEYU ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
byKhabarAbhiTak-
0
जबलपुर। एमपी के जबलपुर में आज नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन ( NEYU) द्वारा चीनी मांझा के बढ़ते खतरे को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने चीनी मांझा की अवैध बिक्री, भंडारण एवं उपयोग पर सख्त कार्यवाही करने तथा आम नागरिकों में व्यापक जन-जागरूकता फैलाने की मांग की।
NEYU ने बताया कि चीनी मांझा अत्यंत जानलेवा है, जिससे गला कटने, सड़क दुर्घटनाओं तथा पक्षी-प्राणियों की मृत्यु जैसी घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में हुई घटनाएं जबलपुर के लिए चेतावनी हैं। इसलिए किसी भी संभावित दुर्घटना से पहले कठोर कदम उठाना आवश्यक है। ज्ञापन में विशेष रूप से कॉलेज क्षेत्रों, छात्रावासों, मुख्य सड़कों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ाने, पतंग दुकानों पर सघन जांच अभियान चलाने तथा स्कूल-कॉलेजों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की गई। इस अवसर पर NEYU के जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में संगठन के अविनाश गोस्वामी सुमित शर्मा, आयुष राजपूत, यशराज मौर्य, आदित्य साहू, विपिन विश्वकर्मा, पंकज ठाकरे, हर्ष जैन, आयुष लोधी, देव कुमार, आकाश यादव, प्रशांत मिश्रा, ऋ षि साहू, करण तिवारी, इरफान मंसूरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। NEYU ने प्रशासन से मांग की कि चीनी मांझा के खिलाफ शून्य-सहिष्णुता नीति अपनाते हुए तत्काल व प्रभावी कार्रवाई की जाए ताकि जबलपुर को किसी भी संभावित जानलेवा दुर्घटना से सुरक्षित रखा जा सके।