दो महीने से नहीं मिला वेतन, भुखमरी की कगार पर सुरक्षा गार्ड


जबलपुर।
बरफानी सिक्योरिटी एजेंसी के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने का मामला सामने आया है। वेतन न मिलने से परेशान होकर मंगलवार को लगभग आठ पीड़ित सुरक्षा गार्ड पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित सुरक्षा गार्डों ने बताया कि वे नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे उद्यान, जलशोधन संयंत्र रांझी और परियट जलाशय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दो महीने से वेतन न मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है और अब परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है।

PF में भी अनियमितता का आरोप

​कर्मचारियों ने शिकायत में यह भी बताया कि एजेंसी द्वारा उनका भविष्य निधि भी नियमित रूप से जमा नहीं किया जा रहा है। वेतन की मांग को लेकर कर्मचारी लगातार एजेंसी के ऑफिस और नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। थक-हारकर पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है और जल्द से जल्द अपना बकाया वेतन दिलाने की मांग की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post