बताया गया है कि धार स्थित भोजशाला में बसंत पंचमी की ड्यूटी के बाद सतना से बुलाई गई पुलिस फोर्स को लेकर बस वापस सतना के लिए रवाना हुई, जिसमें 50 से ज्यादा पुलिस कर्मी बैठे थे। बस जब उचेहरा रामवन गमन पथ से आगे बढ़ रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। भिड़ंत होते देख आसपास के लोगों सहित राह चलते लोग पहुंच गए, जिन्होने थाना पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद इस रोड पर क्षतिग्रस्त वाहन खड़े होने के कारण जाम के हालात निर्मित हो गए थे। पुलिस अधिकारियों ने के्रन की मदद से वाहनों को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका।
Tags
satna