रामवन गमन पथ पर बस-ट्रक में भिड़ंत, पुलिस कर्मी घायल, भोजशाला ड्यूटी से लौट रहे जवान

सतना। एमपी के सतना स्थित उचेहरा रामवन गमन पथ पर आज दोपहर 12 बजे के लगभग बस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। हादसे में बस के ड्राइवर, कंडक्टर और एक पुलिस जवान के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उचेहरा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

                               बताया गया है कि धार स्थित भोजशाला में बसंत पंचमी की ड्यूटी के बाद सतना से बुलाई गई पुलिस फोर्स को लेकर बस वापस सतना के लिए रवाना हुई, जिसमें 50 से ज्यादा पुलिस कर्मी बैठे थे। बस जब उचेहरा रामवन गमन पथ से आगे बढ़ रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। भिड़ंत होते देख आसपास के लोगों सहित राह चलते लोग पहुंच गए, जिन्होने थाना पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद इस रोड पर क्षतिग्रस्त वाहन खड़े होने के कारण जाम के हालात निर्मित हो गए थे। पुलिस अधिकारियों ने के्रन की मदद से वाहनों को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका। 


Post a Comment

Previous Post Next Post