बदमाशों ने की बर्बरता, वृद्ध को बाइक में बांधकर 3 किमी तक घसीटा, शरीर से उधड़ गई चमड़ी, हालत अत्यंत गंभीर

 

रीवा। एमपी के रीवा में बदमाशों की बर्बरता देख लोगों की रुह कांप उठी, तीन बदमाशों ने एक वृद्ध को मोटर साइकल में रस्सी से बांधकर करीब तीन किलोमीटर तक घसीट डाला। वृद्ध को बाइक में बंधे घिसटते देख लोगों ने शोर मचाकर रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने किसी की न सुनी और घसीटते हुए ले गए। घटना में वृद्ध के शरीर की चमड़ी उधड़ गई, जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। 

                            बताया गया है कि लक्ष्मण प्रजापति साइकल से भुसावल से पड़रिया की ओर जा रहे थे। इस दौरान मोटर साइकल से जा रहे तीन युवकों ने वृद्ध लक्ष्मण प्रजापति को रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं रुके, इस बात से गुस्साए बदमाशों ने पकड़कर पहले तो बुरी तरह पीटा, इसके बाद रस्सी से अपनी मोटर साइकल में बांधकर घसीटते हुए करीब तीन किलोमीटर तक ले गए। राह चलते लोगों ने देखा तो शोर मचाते हुए बाइक सवारों को पीछा करते हुए रोकने की कोशिश की लेकिन वे वृद्ध को घसीटते हुए ले गए। इस घटना में वृद्ध के पूरे शरीर से चमड़ी उधड़ गई, पीछा करते हुए  लोग पहुंचे तो सड़क किनारे वृद्ध खून से लथपथ हालत में बेसुध पड़े रहे। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद एक आरोपी कुन्नू साकेत को तलाश करते हुए पकड़ लिया। वहीं अन्य दो को पकडऩे पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं घायल वृद्ध को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। 

परिजनों व ग्रामीणों ने किया चकाजाम प्रदर्शन-

इस घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने सेमरिया.रीवा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जिससे कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया।

परिजन बोले ऐसा तो जानवरों के साथ भी कोई नहीं करता है-

पीडि़त की बहू सोनू प्रजापति ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा जिस तरीके से कई किलोमीटर सड़क पर घसीटा गया। ऐसा तो जानवरों के साथ भी नहीं किया जाता। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी शराब के नशे में थे, जिनहोने पहले तो बुजुर्ग से रुपए मांगे, जब लक्ष्मण प्रजापति ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी उनके पीछे लग गए। इसके बाद हाथ.पैर बांधकर उन्हें चलती बाइक से कई किलोमीटर तक घसीटा गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post