बताया गया है कि रीवा से अपनी मंगेतर से मिलने के लिए रीवा से कुलदीप सिंह भोपाल के कोलार रोड पहुंचा। इस दौरान बिना नम्बर की गाडिय़ों से आए युवकों ने कुलदीप सिंह को कार से खींचकर बाहर निकाला और हमला कर दिया। बदमाशों ने सब्बल, लाठियों व हथौड़े से कुलदीप सिंह के हाथ व पैर मार-मार कर तोड़ दिए। दिन दहाड़े हुए घटनाक्रम को देख लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। कुलदीपसिंह चोरहटा रीवा का निगरानीशुदा हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 12 केस दर्ज हैं। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, लेकिन उस वक्त हमलावर भाग चुके थे। पुलिस ने कुलदीप को बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बयान दर्ज कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुलदीप अपनी कार से कहीं जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने बिना नंबर की एक कार उसकी गाड़ी के आगे और एक कार पीछे लगाकर रास्ता रोक लिया। फिर उसे घसीटकर गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद हमला कर दिया।
जबलपुर में भी प्रकरण दर्ज है-
कुलदीप सिंह के खिलाफ रीवा और जबलपुर में हत्या, मारपीट, रंगदारी, बलवा और अवैध हथियार रखने के 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में जेल से जमानत पर छूटा था और कोलार के नेताजी हिल्स इलाके में रहने वाली अपनी डेंटिस्ट मंगेतर से मिलने आया था। 6 फरवरी को दोनों की सगाई होनी है।