प्रशासनिक फेरबदल: अनय द्विवेदी बने वाणिज्यिक कर आयुक्त, विशेष गढ़पाले को बिजली कंपनियों का अतिरिक्त प्रभार

विशेष गढ़पाले
अनय द्विवेदी
जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिजली महकमे के दो वरिष्ठ अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं।​ जबलपुर में पदस्थ अनय द्विवेदी (2010 बैच), जो वर्तमान में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे, उन्हें अब नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेश के अनुसार, उन्हें आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, विशेष गढ़पाले (2008 बैच) के कार्यभार में विस्तार किया गया है। श्री गढ़पाले पहले से ही सचिव, मध्य प्रदेश शासन, ऊर्जा विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस बदलाव के साथ ही जबलपुर स्थित बिजली कंपनियों के प्रबंधन की कमान अब सीधे तौर पर ऊर्जा सचिव विशेष गढ़पाले के हाथों में होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post