पुलिस भर्ती में लगाए फर्जी दस्तावेज, स्कूल संचालक सहित 3 पर FIR, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष अभियान में खुलासा

 

मंडला। एमपी के मंडला में पुलिस विभाग में विशेष भर्ती अभियान में फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल का गंभीर मामला सामने आया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में तीन अभ्यर्थियों ने जाली अंकसूचियां प्रस्तुत की थीं। इस मामले में एक स्कूल संचालक सहित तीन अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

                               यह मामला उस वक्त उजागर हुआ जब विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती अभियान के तहत प्राप्त कुछ आवेदनों में संलग्न दस्तावेजों की तुलना पूर्व में हुई भर्तियों के दौरान जमा किए गए कागजातों से की गई। इस तुलना में अंकसूचियों में विसंगतियां पाई गईं। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि मवई स्थित ग्रेट मदर इंडिया स्कूल से जारी की गई कई अंक सूचियां पूरी तरह फर्जी थीं। जांच में पुष्टि हुई कि तीन अभ्यर्थियों ने इसी स्कूल से जाली मार्कशीट बनवाकर भर्ती प्रक्रिया में आवेदन किया था। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या इससे जुड़ा कोई संगठित नेटवर्क सक्रिय है।

इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया-

जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर मवई थाना में मिल्कियत दास पड़वार उम्र 52 वर्ष, अभिषेक पड़वार 25 वर्ष, जागेश्वर धुर्वे 26 वर्ष व प्रदीप धुर्वे 21 वर्ष के रूप में हुई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post