पेड़ गिरने से युवक की गला कटने से मौत, पेड़ काटते वक्त हादसा,

बालाघाट। एमपी के बालाघाट स्थित गोंगलई क्षेत्र में आज पेड़ गिरने से युवक सूरजलाल देवारे की गला कटने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ है जब सूरजलाल पेड़ काट रहा था। युवक को खून से लथपथ हालत में देख ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। 

                      पुलिस के अनुसार सूरजलाल अपने छोटे भाई जियालाल के साथ सुबह खेत में पेड़ काटने गए थे। एक पेड़ काटने के बाद वे दूसरा बेर का पेड़ काट रहे थे। इसी दौरान बेर का पेड़ सूरजलाल पर गिर गया, जिससे उनके गले में गंभीर चोट आई। खबर मिलते ही परिजन पहुंच गए, जिन्होने ग्रामीणों की मदद से सूरज को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद सूरजलाल को मृत घोषित कर दिया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post