जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एआई जेनरेटेड वीडियो बनाकर प्लेन को उतारने की घटना को अंजाम देने वाले युवक को आखिरकार पुलिस ने नरसिंहपुर जिले के विक्रमपुर से रविवार 18 जनवरी को पकड़ लिया है.
पिछले दिनों जबलपुर में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हवाई जहाज रेलवे स्टेशन पर लैंड कर गया। वीडियो में एक युवक बता रहा है कि पायलट को रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। युवक का नाम अभी पटेल है, जो जबलपुर के महाकौशल कॅालेज में बीकाम फस्र्ट ईयर का छात्र है।
पुलिस ने छात्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 170 के तहत मामला दर्ज कर माफीनामा लिखवाने के बाद छोड़ दिया है। पूछताछ के दौरान अभी ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम में फॉलोअर को बढ़ाने के लिए उसने एआई तकनीक से यह वीडियो बनाया था। अभी का कहना है कि दोबारा वह इस तरह की कभी गलती नहीं करेगा।एआई जनरेटेड वीडियो से स्टेशन पर प्लेन दिखाया
अभी पटेल ने एआई जनरेटेड वीडियो में जबलपुर रेलवे स्टेशन दिखाया। फिर ट्रैक पर इंजन खड़ा कर दिया, उसके बगल से एक बड़ा हवाई जहाज भी खड़ा था। दोनों में टक्कर हो गई। वीडियो में अभी पटेल स्वंय कमेंट्री भी करते हुए पूरी घटना बता रहा है। जबलपुर रेलवे स्टेशन में आज तक कभी ऐसा नहीं देखा गया कि जहाज सीधे पटरियों पर लैंड होगा। सब लोग हैरान थे, वहीं पायलट ने कहा कि एमरजेंसी थी, इसलिए रेलवे स्टेशन में आकर रुक गया, अब यह आगे नहीं बढ़ सकता। ट्रेन भी नहीं चल सकती। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
ट्रैक पर खड़ा हो गया यात्री विमान
अभी पटेल ने इसके बाद एक और 14 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस वीडियो में युवक बता रहा है कि रेलवे स्टेशन में अदभुत घटना हो गई है। एक यात्री विमान लैंडिंग करते हुए रेलवे ट्रैक पर आकर खड़ा हो गया है। पुलिस मौके पर है और लोगों को दूर रखा जा रहा है। पायलट का कहना था कि तकनीकी खराबी के कारण हवाई अड्डे तक नहीं पहुंच पाया और रेलवे स्टेशन पर लैंड करना पड़ा।
डुमना एयरपोर्ट एथॉरिटी ने गंभीरता से लिया था
सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहे वीडियो को एयरपोर्ट एथॉरिटी ने संज्ञान में लिया। डायरेक्टर आरआर पांडे ने डुमना पुलिस चौकी को शिकायत देते हुए फौरन सीआईएसएफ की टीम के साथ मीटिंग की। उन्होंने जनता से अपील की है कि लाइक और व्यू पाने के लिए ऐसा कुछ न करें, जो लोगों को परेशानी में डाल दे।
पकड़े जाने के बाद युवक ने माफी मांगी
अभी पटेल ने जबलपुर पुलिस के समाने कान पकड़कर माफी मांगी। उसने बताया कि एआई से जनरेट कर यह वीडियो बनाया था, वजह थी की अधिक से अधिक इंस्टाग्राम में लाइक,व्यू और फॉलोअर बढ़ जाएं। अभी ने बताया कि अब वह कभी भी इंस्टाग्राम का उपयोग नहीं करेगा। उसने सभी से यह भी अपील की है कि इस तरह का वीडियो ना बनाएं, जिससे कि जनता उलझन में हो।
यूट्यूब पर सर्च कर बनाना शुरू किया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि तकरीबन 6 माह पहले यूट्यूब पर सर्च करते हुए अभी पटेल ने देखा कि विदेश में एक व्यक्ति एआई अप के जरिए हवाई जहाज को कभी प्लेटफार्म पर तो कभी बिल्डिंगों पर उतर रहा है। उसके इस वीडियो को देखने वालों की संख्या मिलियन में पहुंच रही थी। यह वीडियो देखकर भी अभी पटेल ने गूगल में पहले तो ऐप को सर्च किया और उसके बाद फिर इसके जरिए वीडियो बनाना शुरू कर दिया। अभी के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और जैसे ही उसे लगा कि उसने गलत काम किया है तो उसने फिर अपनी इंस्टाग्राम आईडी से उन वीडियो को डिलीट करना शुरू कर दिया, लेकिन तब तक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे।

