जबलपुर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में बड़े प्रशासनिक बदलाव के बाद अब कंपनी के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी के तबादले के बाद अब यह खबर तेजी से फैल रही है कि उनकी जगह किसी महिला आईएएस अधिकारी की नियुक्ति होने वाली है। इस संभावित बदलाव को लेकर विभाग के भीतर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। खबर ये भी है कि नई एमडी की दावेदार महिला अफसर वर्तमान में जबलपुर के निकटवर्ती जिले में पदस्थ है।
अफसरों और कर्मचारियों के बीच कहीं खुशी, कहीं गम
एमडी अनय द्विवेदी के स्थानांतरण की खबर ने कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों को दो गुटों में बांट दिया है। सूत्रों की मानें तो उन अधिकारियों और कर्मचारियों में भारी निराशा है, जिन्होंने श्री द्विवेदी के कार्यकाल के दौरान अपनी मनमर्जी चलाई या 'मौज' की स्थिति में रहे। वहीं दूसरी ओर, कर्मचारियों का एक बड़ा धड़ा इस परिवर्तन से अत्यंत प्रसन्न नजर आ रहा है। उनका मानना है कि नए नेतृत्व के आने से कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी और लंबे समय से अटके कार्यों को गति मिलेगी।
नए नेतृत्व को लेकर कंपनी के गलियारों में चर्चाएं तेज
जैसे ही यह खबर सामने आई कि एक महिला आईएएस अधिकारी कमान संभाल सकती हैं, कंपनी मुख्यालय (शक्ति भवन) सहित क्षेत्रीय कार्यालयों में तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। चर्चा इस बात की है कि क्या नया नेतृत्व अनुशासन के कड़े नियम लागू करेगा या फिर कार्यसंस्कृति में कोई बड़ा बदलाव आएगा। फिलहाल, हर कोई नई नियुक्ति के आधिकारिक ऐलान का इंतजार कर रहा है।
किसे मिली क्या जिम्मेदारी
राज्य शासन द्वारा जारी ताजा आदेश के अनुसार, वर्तमान एमडी अनय द्विवेदी (2010 बैच) को अब आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर के महत्वपूर्ण पद पर भेजा गया है। उनकी विदाई के साथ ही फिलहाल व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष गढ़पाले (2008 बैच), जो कि सचिव, ऊर्जा विभाग और एमडी, पावर मैनेजमेंट कंपनी हैं, उन्हें पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
