पुलिस के अनुसार करण चौधरी व जीतू उर्फ अजीत एक घर में चोरी करने घुसे। आहट मिलने पर दम्पति उठ गए, उन्होने देखा तो शोर मचाया। जिसपर दोनों बदमाशों ने दम्पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी के शरीर पर गंभीर चोटें आई, शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने महिला को खून से लथपथ हालत में देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत व्याप्त रही।
Tags
Madhy pradesh