बढ़ते अपराधों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, विजयनगर थाने का घेराव
जबलपुर। विजयनगर थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और पुलिस की कथित निष्क्रियता को लेकर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन दीनदयाल चौक पर एकत्रित हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए विजयनगर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए घेराव किया।
खुलेआम शराबखोरी और हथियारों के प्रदर्शन का आरोप
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व पार्षद जितिन राज, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा और कांग्रेस नेता अन्नू तिवारी ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। नेताओं का आरोप है कि शाम होते ही कारों में बैठकर युवक खुलेआम शराब पीते हैं। क्षेत्र में चाकू और पिस्टल जैसे अवैध हथियार रखना आम बात हो गई है, जिससे आम जनता के बीच असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने बताया कि इसी वजह से लूट, चोरी, छेड़खानी और चाकूबाजी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
लूट और चोरी की घटनाओं में कार्रवाई न होने पर नाराजगी
कांग्रेस नेताओं ने हाल ही में हुई कुछ बड़ी घटनाओं का उल्लेख करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाई। उन्होंने बताया कि जसवीर राजपूत के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना हुई, लेकिन सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बाद भी पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। इसी तरह अहिंसा चौक स्थित सेम मोटर्स में एक महीने के भीतर दो बार चोरी हुई, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। एक अन्य मामले में आदित्य पटेल पर पार्किंग विवाद में चाकू से हमला कर सोने की चेन लूट ली गई, जिसके आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो बना रहे हैं।
अवैध गतिविधियों और स्पा सेंटरों पर दबिश की मांग
ज्ञापन सौंपते हुए कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मांग की है कि शराब दुकानों के आसपास चेकिंग बढ़ाई जाए और अवैध अहातों पर छापेमारी की जाए। नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र के होटलों और स्पा सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियां और देह व्यापार की शिकायतें मिल रही हैं, जिस पर तुरंत लगाम लगनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जीरो डिग्री रोड, पार्कों और सुनसान गलियों में नियमित गश्त नहीं बढ़ाई गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से पंकज पाण्डेय, सोनू कुकरेले, भानु यादव, पप्पी सोनी, बसंत ठाकुर, सचिन जैन, राजा रैकवार, शुभम अग्रवाल, अभिनव बाजपेई और करन ठाकुर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
