रतलाम. रेलवे ने आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा में बड़ा बदलाव किया है। रेलवे बोर्ड के निर्देशों के तहत यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आरक्षण चार्ट तैयार करने की समय में गत 11 जनवरी से आमूलचूल परिवर्तन किया गया है।
ट्रेनों का आरक्षण चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले तैयार करना शुरू कर दिया गया है। अब आपातकालीन कोटा आवंटन की समय सीमा में परिवर्तन के साथ ही आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन लेने की समय सीमा में भी परिवर्तन किया गया है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन का समय फिक्स कर दिया गया है. इसके मुताबिक आवेदन नहीं करने पर कोटा आवंटन पर विचार नहीं किया जायेगा.
ये है आवेदन करने की समय सारिणी
- जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय सुबह 05:01 बजे से शाम 18:00 बजे के मध्य है, उनके लिए आपातकालीन कोटा के आवेदन एक दिन पहले सुबह 11:30 बजे तक संबंधित बॉक्स में जमा करने होंगे।
- जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय शाम 18:01 बजे से रात 23:59 बजे के मध्य है, उनकेलिए आपातकालीन कोटा के आवेदन एक दिन पूर्व पहले दोपहर 13:00 बजे तक बॉक्स में जमा किए जा सकते हैं।
- जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय अगले दिन रात 12:01 बजे से 05:00 बजे के मध्य है, उनके लिए आपातकालीन कोटा के आवेदन दो दिन पहले दोपहर16:00 बजे तक बॉक्स में जमा किए जा सकते हैं।
- निर्धारित समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आपातकालीन कोटा के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
