जबलपुर:नशे में धुत क्लर्क ने कुलगुरु से की अभद्रता, FIR दर्ज


जबलपुर। 
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नशे में धुत एक विश्वविद्यालय कर्मचारी ने सीधे कुलगुरु प्रो.राजेश वर्मा के साथ ही बदतमीजी कर दी। अनुशासनहीनता की सारी हदें पार करने वाले लिपिक मनीष पाण्डेय के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है। जानकारी के अनुसार, मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने स्थित उद्यान में लिपिक मनीष पाण्डेय शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था। वहां भीड़ जमा होते देख जब कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा वहां पहुंचे, तो आरोपी कर्मचारी ने अपनी मर्यादा भूलकर उनके साथ भी अभद्रता की और अशोभनीय टिप्पणियां कीं। ​कुलगुरु ने इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही कुलसचिव को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों का पालन करते हुए कुलसचिव ने थाना सिविल लाइन में आरोपी कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।

-पहले भी विवादों में रहा कर्मचारी

जांच में सामने आया है कि मनीष पाण्डेय आदतन अपराधी की तरह व्यवहार करता रहा है। ​अप्रैल 2023 को रात के समय नशे में धुत होकर विश्वविद्यालय के चौकीदारों के साथ गाली-गलौज की (जांच जारी)। ​डेढ़ वर्ष पूर्व छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय में राघवेंद्र श्रीवास्तव के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए थे। कुलगुरू श्री वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा का मंदिर है। यहाँ किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या अभद्र व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है। कर्मचारी का यह कृत्य अक्षम्य है और प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post