जबलपुर- रायपुर इंटरसिटी का नाम मूकमाटी एक्सप्रेस हुआ, आचार्य विद्यासागर जी महाराज से जुड़ा है ये खास नाम

जबलपुर/रायपुर. संस्कारधानी जबलपुर से छत्तीसगढ़ की ररायपुर-जबलपुर-रायपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 11701/11702 रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस का नाम बदलकर अब मूकमाटी एक्सप्रेस कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय भारत सरकार ने इस संबंध में 7 जनवरी को आधिकारिक आदेश जारी किया। ये नाम आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के महाकाव्य से जुड़ा हुआ है. नाम बदलने से जैन समाज में हर्ष की लहर है.

रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर और पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को ट्रेन के नाम परिवर्तन को लागू करने और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। यह मांग देश के विभिन्न राज्यों से जुड़ी जनभावनाओं पर आधारित थी, जिसे रेलवे मंत्रालय ने स्वीकार किया। बता दें कि मूक माटी आचार्य विद्यासागर महाराज रचित एक महाकाव्य है। ट्रेन का नाम बदले जाने से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। इस निर्णय का व्यापक स्वागत किया जा रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post