जबलपुर। शहर के बेलबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजर मोहल्ले में देर रात आग तापने की मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दो पक्षों के बीच हुई इस हिंसक झड़प से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। उपद्रवियों ने न केवल लाठी-डंडों और फरसों से हमला किया, बल्कि जमकर तोड़फोड़ भी की।
भीड़ ने किया हमला, महिला घायल
घटनाक्रम के अनुसार, विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने 10 से 20 बाहरी युवकों को बुला लिया। हथियारों से लैस इन युवकों ने दूसरे पक्ष के घरों और वाहनों पर हमला बोल दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आई एक महिला के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे वह घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और अतिरिक्त बल तैनात कर शांति व्यवस्था कायम की।
सीसीटीवी फुटेज से पहचान, दोनों पक्षों पर केस
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिसमें आरोपी वारदात को अंजाम देते साफ नजर आ रहे हैं। फुटेज के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष की शिकायत पर काउंटर केस भी दर्ज हुआ है, जिनका आरोप है कि उन पर चाकू से हमला कर उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त की गई। बेलबाग थाना पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायतों की निष्पक्ष जांच की जा रही है। कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में एहतियातन गश्त बढ़ा दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।
