जबलपुर। संस्कारधानी का रांझी क्षेत्र इन दिनों बढ़ते अपराधों और नशे के अवैध कारोबार के कारण चर्चा में है। क्षेत्र की असुरक्षित स्थिति और पुलिस की कथित निष्क्रियता को लेकर आज शहर कांग्रेस जिला महामंत्री राकेश सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
कॉंग्रेस का आरोप,प्रशासन मौन, जनता परेशान
ज्ञापन सौंपते हुए राकेश सैनी ने गंभीर आरोप लगाए कि रांझी थाना क्षेत्र वर्तमान में पूरे जबलपुर में अपराध के मामले में नंबर वन पर आ गया है। उन्होंने बताया कि वीकल मोड़ पर सुबह से लेकर देर रात 1 बजे तक शराबियों और असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है, जिससे महिलाओं और आम जनता का निकलना दूभर हो गया है। क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब और गांजे की बिक्री चरम पर है, लेकिन स्थानीय पुलिस इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। पिछले कुछ महीनों में चोरी और लूट की वारदातों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, जिससे नागरिकों में डर का माहौल है।
प्रमुख मांगें: गश्त बढ़ाने और चौकी सक्रिय करने पर जोर
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि बड़ा पत्थर चौकी पर स्थाई पुलिस बल तैनात किया जाए। शोभापुर, उदयनगर, शांति नगर, मानेगांव और मोहनिया जैसे संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त तुरंत बढ़ाई जाए व नशे के सौदागरों और आदतन अपराधियों पर जिला बदर जैसी कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाए।
एसपी ने दिया ठोस कार्रवाई का आश्वासन
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि रांझी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी और अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से सुरेन्द्र यादव, पप्पू शर्मा, रोहित सैनी, अखिल तिवारी, राजा वंशकार, शुभम वोहित, राहुल भगेल, अतुल तिवारी, रूपेश शर्मा, बॉबी कटारे, बाबू विश्वकर्मा, नितेश सोनी, सौरव रजक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
