जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौर रोड पर रविवार की रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। यहाँ एक बेलगाम कार ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
काम से घर लौट रहा था युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिनौतिया निवासी 28 वर्षीय अजय पटेल तिलहरी स्थित एक फार्म हाउस में सेंटिंग का काम करता था। बीती रात वह अपना काम खत्म कर घर लौट रहा था। जैसे ही वह गौर पुलिस चौकी के पास पहुँचा, पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 21 एमसी 1563 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि अजय सड़क से काफी दूर जा गिरा और उसके सिर, हाथ व पैरों में गंभीर चोटें आईं।
अंधेरे का फायदा उठाकर भागा चालक, प्रत्यक्षदर्शियों ने नोट किया नंबर
चश्मदीदों के मुताबिक, कार की रफ्तार बहुत अधिक थी और चालक बड़ी लापरवाही से वाहन चला रहा था। दुर्घटना के बाद चालक ने रुकने की जहमत नहीं उठाई और अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन सहित भाग निकला। हालांकि, मौके पर मौजूद सजग नागरिकों ने तत्काल वाहन का नंबर नोट कर लिया और पुलिस को सूचित किया।
अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार में मातम
सूचना मिलते ही गौर पुलिस मौके पर पहुँची और लहूलुहान अजय को अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन घाव गहरे होने के कारण उसने दम तोड़ दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक की मौत की खबर मिलते ही हिनौतिया क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
बरेला पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी वाहन चालक के खिलाफ उचित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वाहन नंबर के जरिए आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
