जबलपुर : रेलवे से सेवानिवृत्त इंजीनियर नीरज श्रीवास्तव एमपी मानवाधिकार संगठन के सहप्रभारी नियुक्त, कार्यालय का हुआ उद्घाटन (देखें वीडियो)

जबलपुर. प्रदेश मानवाधिकार संगठन, भारत का मध्य प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन आज 4 जनवरी रविवार को पावन भूमि, शारदा मंदिर, सैनिक सोसायटी रोड शक्तिनगर जबलपुर में किया गया. संगठन के प्रदेश सह प्रभारी पद पर नियुक्त रेलवे के सेवानिवृत्त इंजीनियर नीरज श्रीवास्तव के निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे.


प्रदेश मानवाधिकार संगठन, भारत के एमपी सह प्रभारी नीरज श्रीवास्तव ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश, प्रदेश व संस्कारधानी जबलपुर के नागरिकों के अधिकारों के लिए यह संगठन हमेशा संघर्ष रत रहेगा. उन्होंने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे संगठन का प्रदेश सह प्रभारी नियुक्त कर जो विश्वास जताया गया है, उस पर मैं हमेशा खरा साबित होने का प्रयास करता रहूंगा

Post a Comment

Previous Post Next Post