जबलपुर. रेलवे की बजरंग कालोनी में आज शुक्रवार 9 जनवरी की दोपहर सफाई व्यवस्था पर जमकर विवाद हो गया है। आरोप है कि एक बड़े रेल अधिकारी के वाहन चालक ने प्राइवेट सफाई कर्मचारी सेे ढंग से सफाई नहीं होने पर आपत्ति जताई. जिस पर विवाद बढ़ गया. जिस पर रेल कर्मचारी ने आवेश में आकर सफाई कर्मी को पीट दिया। जिसके बाद अन्य सफाई कर्मचारी वहां जमा हो गये और रेल कर्मचारी से जमकर वाद-विवाद होता रहा.
बताया जाता है कि दोपहर 1.30 बजे के लगभग बजरंग कालोनी में एक रेल अधिकारी के ड्राइवर को दर्जनों प्राइवेट सफाई कर्मचारी ने घेर लिया और आक्रोश व्यक्त करने लगे. इन लोगों का आरोप था कि रेल कर्मचारी ने उनके साथी के साथ मारपीट की है। आक्रोशितों का कहना था कि यदि सफाई व्यवस्था में कोई कमी थी तो उन्हें उचित ढंग से बताते और यदि वे कार्य नहीं करते तो इसकी शिकायत ठेकेदार से करते, लेकिन उनके साथ मारपीट कर दी. जो उचित नहीं है। काफी देर तक हंगामा होने के बाद रेल कर्मचारी ने अपनी गलती स्वीकार की, जिसके बाद मामले का पटाक्षेप हो सका.
