एमपी : देवरी नपाध्यक्ष के पति से मारपीट, चुनाव प्रचार कर रहे समर्थक से थाना परिसर में झड़प

सागर. मध्य प्रदेश के सागर की देवरी नगर पालिका के अध्यक्ष पद को लेकर राज्य सरकार के प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे राइट टू रिकॉल खाली कुर्सी-भरी कुर्सी चुनाव के प्रचार में लगे युवक से मारपीट के बाद मामला गरमा गया है। मामले को लेकर देवरी थाना पहुंचे अध्यक्ष पति के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। जिसके संबंध में उन्होंने थाने में शिकायती आवेदन दिया है।

जानकारी के अनुसार, देवरी नगरपालिका के अध्यक्ष पद को लेकर राइट टू रिकॉल चुनावों का सामना कर रही वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन के चुनाव प्रचार में लगे एक युवक के साथ गुरुवार को नगर के नगर पालिका चौराहे पर मारपीट की गई।  प्रचार वाहन के कांच फोड़े गए। आरोप है आरोपी द्वारा युवक को चुनाव प्रचार से रोका गया था। इंकार करने पर घटना को अंजाम दिया गया। मामले की शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने फरियादी गौरव पिता अमरसींग गौड़ निवासी महाकाली वार्ड की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ एनसीआर दर्ज की।

थाना परिसर में हाथापाई की गई

नगरपालिका अध्यक्ष नेहा जैन और उनके पति अलकेश जैन ने देवरी थाने में लिखित शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें आरोप लगाते हुए कहा है कि अलकेश जैन जब मारपीट के मामले में गौरव के साथ थाने शिकायत करने पहुंचे तो वहां मौजूद संदीप जैन द्वारा उनके निज सहायक से गालीगलौज की गई। रोकने पर उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट की गई। उनका आरोप है कि चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए समर्थकों को डराया धमकाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post