जबलपुर। एमपी के जबलपुर में मंडला नेशनल हाईवे पर आज शनिवार की सुबह बरेला शारदा मंदिर के समीप लोहे के सरिया लेकर आ रहा ट्राला अनियंत्रित हो सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि काफी दूर तक आवाजें सुनी गई। जिससे हड़कम्प मच गया।
क्षेत्रीय लोगों ने मौके पर पहुंच सबसे पहले वाहनों चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने के प्रयास शुरू किए,ताकि आवागमन को सुचारू किया जा सके। इस दौरान काफी लंबा जाम लग गया था।
कंटेनर चालक विवेक सिंह ने बताया कि एक पेट्रोल टेंकर खराब होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा था, तभी रायपुर की ओर से तेज रफ्तार से एक ट्राला आता हुआ नजर आया। तत्काल ही वाहन चालक को रफ्तार नियंत्रित करने का संकेत किया गया, लेकिन ढलान पर वाहन की रफ्तार को चालक कंट्रोल नहीं कर पाया और एक कार को बचाते हुए सीधे आकर कंटेनर से जा टकराया। जिससे कंटेनर में लोड़ पूरा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शारदा मंदिर तिराहा में अक्सर सड़क हादसे हो रहे हैं.
