नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मिली लाश, मायके पक्ष का आरोप,दहेज न मिलने पर फांसी लगाकर मार दिया

रीवा। एमपी के रीवा स्थित चांदी गांव में नवविवाहिता कोमल सोनकर की फांसी के फंदे पर  लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कोमल द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग पहुंच गए। जिन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज की मांग पूरी न होने पर कोमल को फांसी पर लटकाकर हत्या की गई है। 

                                पुलिस के अनुसार ग्राम बहुती निवासी रामकुमार सोनकर ने चार साल पहले अपनी बेटी कोमल की शादी चांदी गांव निवासी चंद्रभान सोनकर के बेटे बालेंद्र सोनकर से की थी। विवाह के कुछ समय बाद कोमल का पति बालेंद्र कारोबार की तलाश में गांव से बाहर चला गया। आज कोमल सोनकर की घर के कमरे में पंखे पर फांसी पर लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कोमल द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते गांव के लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। इस बीच मायके पक्ष के लोग पहुंच गए, जिन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि पति बालेन्द्र के घर से बाहर जाने के बाद ससुराल वालों ने कोमल को दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। इसी बीच कोमल का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी, जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे। उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post