जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र अंतर्गत गेट नंबर 4, पटेल मोहल्ला में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची विद्युत विभाग की टीम को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। भीड़ ने न केवल टीम को घेरा और धमकाया, बल्कि एक युवक ने सरकारी अमले से स्मार्ट मीटर छीनकर उन्हें जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। घटना के बाद विजयनगर संभाग के अधिकारियों ने मदन महल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, गेट नंबर 4 स्थित पटेल मोहल्ला निवासी एसएल पटेल के घर का बिजली मीटर खराब हो गया था। इसकी सुधार प्रक्रिया और स्मार्ट मीटर लगाने के लिए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की टीम मंगलवार को मौके पर पहुंची थी। विद्युत अमले को देखते ही वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और मीटर लगाने का विरोध करने लगे। लोगों ने उपभोक्ता को भी मीटर न लगवाने के लिए उकसाया। जब अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी। इसी दौरान एक युवक ने टीम के पास मौजूद 6 स्मार्ट मीटर छीन लिए और उन्हें तोड़ दिया।
हंगामा करने वालों को पहचाना गया
घटना के समय मौके पर निम्नलिखित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे, जिन्हें भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। टीम में जुगल किशोर उईके (एई, विजय नगर संभाग),संजय पटेल (विद्युत कर्मचारी),सिपुन साहू (ठेकेदार के साथी),योगेश श्रीवास्तव,राजू कुमार व सुनील जायसवाल शामिल थे। विजयनगर संभाग के एई अमित सक्सेना ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और शासकीय संपत्ति (स्मार्ट मीटर) को नुकसान पहुँचाने के मामले में पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। हंगामा करने वाले कुछ मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है। श्री सक्सेना ने बताया कि विद्युत अमला ड्यूटी पर था, लेकिन लोगों ने अभद्रता की और मीटर तोड़ दिए जिससे टीम दहशत में आ गई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
