नड्डा बोले,बंगाल की तुलना में मध्य प्रदेश में ज्यादा सुरक्षित है बंगाली समाज,देखें वीडियो


जबलपुर में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और सीएम मोहन यादव ने किया नेताजी की प्रतिमा का अनावरण

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जबलपुर के ऐतिहासिक सिटी बंगाली क्लब में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने नेताजी की 8 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया और अमृत कलश की स्थापना की।

नेताजी ने आजादी की लड़ाई को दिया नया आयाम: जेपी नड्डा


केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने अपने संबोधन की शुरुआत बसंत पंचमी और नेताजी जयंती की बधाई देते हुए की। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें जबलपुर की धरती और बंगाली क्लब आने का मौका मिला। नड्डा ने कहा कि नेताजी अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति थे, जिन्होंने आईसीएस अधिकारी की सुख-सुविधाओं को त्याग कर देश की आजादी का कठिन रास्ता चुना। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि नेताजी जीवित होते, तो आज देश का नक्शा कुछ और ही होता। उन्होंने स्वामी विवेकानंद और श्यामाप्रसाद मुखर्जी के योगदान को भी याद किया।

बंगाल को कुशासन से मुक्ति दिलाने का संकल्प

​बंगाली समाज को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जो बंगाल कभी देश को दिशा देता था, वह आज लाचारी की स्थिति में है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाली समाज आज बंगाल की तुलना में मध्य प्रदेश में अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा है। नड्डा ने जबलपुर से संदेश देते हुए आह्वान किया कि हमें बंगाल को कुशासन से मुक्ति दिलाकर मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने शांति निकेतन और दुर्गा पूजा को यूनेस्को की सूची में शामिल कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की भी सराहना की।

जबलपुर की धरती और नेताजी का ऐतिहासिक संबंध: डॉ. मोहन यादव


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जबलपुर की धरती ने नेताजी जैसे महापुरुष का तिलक किया था। उन्होंने बताया कि नेताजी स्वयं इस क्लब में पधारे थे, जिसके कारण इसकी ख्याति दूर-दूर तक फैली है। मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए 100 साल के रिकॉर्ड को अमृत कलश के रूप में धरती में स्थापित किया। उन्होंने नेताजी की 8 फीट की प्रतिमा के अनावरण को गौरवपूर्ण क्षण बताया और आजादी की लड़ाई में बंगाल के नायकों के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया।

शिक्षा के क्षेत्र में सरकार का समर्थन और धारा 370 का जिक्र

​मुख्यमंत्री ने सिटी बंगाली क्लब की शैक्षणिक सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि 95 साल पहले आपने गर्ल्स स्कूल खोला था, अब आप विश्वविद्यालय शुरू करें, सरकार आपके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कश्मीर मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने जो गलती की थी, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर सुधारा है। उन्होंने श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के प्रयासों पर चर्चा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post