पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहडोल निवासी 22 वर्षीय युवती सागर में किराए का कमरा लेकर रहती है। 3 जनवरी की रात वह बहेरिया क्षेत्र के हाईवे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गई थी। यहां उसकी मुलाकात अंकुर नाम के युवक से हुई, जिसे वह पहले से जानती थी। बातचीत के दौरान युवक ने उसे बातों में उलझाया और ढाबे के एक कमरे में ले गया। जहां पर दोनों बातचीत करते रहे, इस दौरान अंकुर के दो दोस्त भी पहुंच गए। तीनों ने युवती के साथ अश£ील हरकतें शुरु कर दी, युवती के विरोध करने पर तीनों ने मारपीट करते हुए बारी बारी से रेप किया। इसके बाद तीनों बदमाश धमकी देते हुए भाग निकले। घटना से दहशतजदा युवती अपने घर पहुंची, जहां पर उसकी तबियत बिगड़ गई, परिचितों ने युवती की हालत को देखते हुए सागर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर पीडि़ता ने पूछताछ के दौरान डाक्टरों को घटनाक्रम के बारे में बताया। डाक्टरों की सूचना पर पहुंची गोपालगंज पुलिस ने पीडि़ता के बयान लेकर डायरी बहेरिया थाना स्थानान्तरित कर दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, जिसमें दो आरोपियों को तलाश करते हुए बंदी बना लिया गया है। वहीं तीसरे की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।