महिलाओं ने खुद पकड़ी अवैध शराब,पेटियां लेकर एसपी ऑफिस पहुंचीं, पुलिस कर्मियों पर रुपए लेकर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप

 

कटनी। एमपी के कटनी के स्लीमनाबाद स्थित देवरी मड़ई गांव में आज महिलाएं अवैध शराब की पेटियां व बोतलें लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गईं। महिलाओं ने कार्यालय परिसर में धरना देते हुए पुलिस व जनप्रतिनिधियों पर शराब माफिया को संरक्षण देने के आरोप लगाए।

                                 बताया गया है कि गांव की महिलाओं ने आज स्वयं ही अवैध कारोबारी संदीप पटेल के ठिकाने पर पहुंचकर वहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी। इसके बाद महिलाओं ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शराब जब्त करने और आरोपियों पर कार्रवाई करने से मना कर दिया। पुलिस की अनदेखी से नाराज महिलाएं पकड़ी गई शराब लेकर कटनी में एसपी कार्यालय पहुंचीं। यहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। महिलाओं ने आरोप लगाया कि स्लीमनाबाद थाने के कुछ पुलिसकर्मी शराब माफिया से नियमित पैसे लेते हैं, इसी वजह से कार्रवाई नहीं होती। देवरी मडाई गांव की महिलाओं का नेतृत्व कर रही गुड्डी बाई चौधरी ने बताया कि गांव में राजेश पटेल, बाबू पटेल, संदीप पटेल व दीपक पटेल लंबे समय से खुलेआम अवैध शराब बेच रहे हैं। इससे गांव के युवा और नाबालिग बच्चे नशे की लत में फंसते जा रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post