नहर में गिरे मोटर साइकल सवार दो युवकों की मौत, एक को लोगों ने बचाया

 

रीवा। एमपी के रीवा में देर रात वीणा-सेमरिया मार्ग पर मोटर साइकल सहित नहर में गिरने से दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। एक युवक को मौके पर कुछ लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दो युवक नहर के तेज पानी में बह गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने रेस्क्यू दल की मदद से तलाश शुरु की लेकिन अंधेरा होने के कारण युवकों को निकाला नहीं जा सका। 

                         आज सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नहर में सर्चिंग अभियान शुरू किया। करीब दो घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद एसडीआरएफ टीम ने नहर से दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए।  सर्चिंग के दौरान हादसे में शामिल वाहन को भी नहर से बाहर निकाल लिया गया। बाइक को अग्रिम जांच और कार्रवाई के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। हादसे की खबर लगते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए थे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post