आज सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नहर में सर्चिंग अभियान शुरू किया। करीब दो घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद एसडीआरएफ टीम ने नहर से दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए। सर्चिंग के दौरान हादसे में शामिल वाहन को भी नहर से बाहर निकाल लिया गया। बाइक को अग्रिम जांच और कार्रवाई के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। हादसे की खबर लगते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए थे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।
Tags
madhya-pradesh