पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि नैनसिंह मरावी उम्र 65 वर्ष करीब दो महीने पहले घर से जंगल जाने का कहकर निकले इसके बाद वापस नहीं लौटे। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद खटिया थाना की टाटरी चौकी में नैनसिंह के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुरपाठी के जंगल में एक पेड़ पर फंदे पर लटकता हुआ कंकाल मिला, जिससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और लापता के परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई, जिन्होने कंकाल की पहचान कपड़े से नैनसिंह के रुप में की। पुलिस का कहना है कि शव के पैर के हिस्से को जंगली जानवर नोचकर खा गए है। शव का डीएनए भी करवाया जाएगा। पुलिस गुरुवार को कंकाल को पोस्टमार्टम और विस्तृत जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले भी कान्हा के जंगल क्षेत्र में रेत में दबा एक महिला का कंकाल बरामद हुआ था।
Tags
mandla