कान्हा के जंगल में फंदे पर मिला नरकंकाल,दो महीने से लापता था किसान, पैरों का खा गए जंगली जानवर

मंडला। एमपी के कान्हा नेशनल पार्क से सटे सुरपाठी के जंगल में शाम को एक किसान नैनसिंह मरावी का नर कंकाल फंदे पर लटकते मिलने से सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही खटिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक दिन पहले यहां पर बरसाती नदी की रेत में भी एक कंकाल दबा हुआ मिला था। कान्हा क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन कंकाल से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। 

                                    पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि नैनसिंह मरावी उम्र 65 वर्ष करीब दो महीने पहले घर से जंगल जाने का कहकर निकले इसके बाद वापस नहीं लौटे। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद खटिया थाना की टाटरी चौकी में नैनसिंह के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुरपाठी के जंगल में एक पेड़ पर फंदे पर लटकता हुआ कंकाल मिला, जिससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और लापता के परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई, जिन्होने कंकाल की पहचान कपड़े से नैनसिंह के रुप में की। पुलिस का कहना है कि शव के पैर के हिस्से को जंगली जानवर नोचकर खा गए है। शव का डीएनए भी करवाया जाएगा। पुलिस गुरुवार को कंकाल को पोस्टमार्टम और विस्तृत जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले भी कान्हा के जंगल क्षेत्र में रेत में दबा एक महिला का कंकाल बरामद हुआ था।

Post a Comment

Previous Post Next Post