रेलवे में बड़ा बदलाव : अफसर अब नहीं पहन सकेंगे काला कोट, अश्विनी वैष्णव का ऐलान

नई दिल्ली. देश की लाइफलाइन कही जाने वाली रेलवे बड़े बदलाव से गुजर रही है। इसी कड़ी में अब रेल कर्मचारियों की यूनिफॉर्म में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रेलवे में अब अंग्रेजों के जमाने के बंद गले वाले काले कोट नहीं दिखेंगे। रेल मंत्री ने कहा कि हमें हर उस चीज को हटाना है जो गुलामी की निशानी है।

वैष्णव ने एक कार्यक्रम में कहा, हमें अपनी सोच से भी गुलामी की मानसिकता को निकालना होगा। चाहे वह हमारे काम करने का तरीका हो या फिर हमारे पहनावे का तरीका, हमें हर जगह से इन पुरानी चीजों को हटाना होगा। उन्होंने कहा, आज मैं पहली घोषणा कर रहा हूं। हमारे जो बंद गले का काला सूट अंग्रेजों ने शुरू किया था, आज से यह रेलवे में फॉर्मल ड्रेस नहीं रहेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post