लावारिस मिठाई खाने से एक की और मौत, होटल में थैली छोड़ गया था अज्ञात व्यक्ति, पहले गार्ड की जा चुकी जान

 

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित जुन्नारदेव के होटल में छोड़ी गई संदिग्ध मिठाई खाने से हुई फूड पॉइजनिंग से एक और मौत हो गई। आज इलाज के दौरान वृद्ध सुंदर लाल कथूरिया ने दम तोड़ दिया। इससे पहले पीएचई विभाग के गार्ड की भी इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
                                बताया गया है कि चार दिन पहले पीएचई विभाग के दफ्तर के पास स्थित एक होटल में कोई अज्ञात व्यक्ति मिठाई से भरी थैली छोड़ गया था। काफी देर तक जब थैली का कोई दावेदार सामने नहीं आया तो वहां मौजूद चार लोगों ने मिठाई निकालकर खा ली। मिठाई खाने के कुछ समय बाद ही सभी की तबीयत बिगडऩे लगी और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। रविवार को इलाज के दौरान पहले गार्ड की मौत हुई और आज बुजुर्ग सुंदर लाल उम्र 72 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया। मामले में पहली मौत के बाद बिना पोस्टमॉर्टम के ही परिजन ने अंतिम संस्कार कर दिया था। इसके बाद से प्रशासन लगातार मामले की निगरानी कर रहा था। दूसरी मौत के बाद सुंदर लाल कथूरिया के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आशंका है कि मिठाई में कोई जहरीला पदार्थ मिला हो सकता है। जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे ने अस्पताल पहुंचकर पीडि़त परिवारों से मुलाकात की। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ सुरेश नागवंशी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और दो मरीजों का इलाज अब जारी है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post