पुलिस अधिकारियों के अनुसार नीलेश लोधी देर रात तिलवारा होते हुए अपने घर भेड़ाघाट जाने के लिए निकला। जब वह विशाल मेगा मार्ट के सामने से गुजर रहा था। इस दौरान तीन बदमाशों ने नीलेश को रोककर गाली गलौज शुरु कर दी। नीलेश द्वारा विरोध करने पर चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे नीलेश के शरीर पर गंभीर चोटें आई और वह गिर गया। हमला होते देख राह चलते लोग रुक गए, वहीं खबर मिलते ही परिचित मौके पर पहुंच गए, जिन्होने नीलेश को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर नीलेश की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है। बेटे पर हमले की खबर मिलते ही भेड़ाघाट नगर पंचायत अध्यक्ष चतुर सिंह पर भी मौके पर पहुंच गए थे। खबर है कि नीलेश लोधी प्रॉपर्टी का काम करता था। वहीं हमलावर जीतू पटेल अपने साथी अंकित और सचिन के साथ इसी व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त को लेकर दोनों पक्षों में कुछ समय पहले विवाद भी हुआ था। पुलिस ने जीतू पटेल,अंकित और सचिन के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जीतू पटेल आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ अवैध वसूली और मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं। हाल ही में जेल से छूटने के बाद वह अपने साथियों के साथ फिर से प्रॉपर्टी का काम करने लगा था। पुलिस का कहना है कि चौकीताल निवासी जीतू पटेल व उसके साथियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।