किसानों की आड़ में धान खपाने की कोशिश नाकाम, भारी मात्रा में अवैध धान जब्त


धान खरीदी में बिचौलियों पर नकेल, अवैध परिवहन करते ट्रक-ट्रैक्टर सहित 911 बोरी धान जब्त

जबलपुर। धान उपार्जन की अंतिम तिथि नजदीक आते ही जबलपुर जिले में प्रशासन बेहद सख्त हो गया है। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के कड़े निर्देशों के बाद, बिचौलियों और व्यापारियों द्वारा किसानों की आड़ में धान खपाने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार देर रात पाटन क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही 911 बोरी धान जब्त की है।

-​देर रात हुई छापेमारी और जब्ती

जिला आपूर्ति नियंत्रक प्रमोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की टीम ने पाटन और शहपुरा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील से आ रहे एक बिना नंबर वाले सोनालिका ट्रैक्टर को रोका गया। जांच करने पर उसमें 140 बोरी धान लोड पाई गई, जिसे शहपुरा उपार्जन केंद्र में खपाने की तैयारी थी। ट्रैक्टर चालक बबलू लोधी धान से संबंधित वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके बाद धान और ट्रैक्टर दोनों को मंडी समिति पाटन की अभिरक्षा में दे दिया गया।

-​ट्रक से बरामद हुई भारी मात्रा में धान

एक अन्य बड़ी कार्रवाई में पाटन के समीप ही ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 9328 को पकड़ा गया। इस ट्रक में 771 बोरियों में कुल 316.20 क्विंटल धान भरी हुई थी। ड्राइवर वाहिद खान के पास कांटा पर्ची के अलावा परिवहन से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं मिले। संदिग्ध गतिविधि और अवैध परिवहन की पुष्टि होने पर ट्रक को धान सहित जब्त कर लिया गया है।

-​कोटवारों की तैनाती से बढ़ी निगरानी

उपार्जन केंद्रों पर गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन ने अब कोटवारों को भी मैदान में उतार दिया है। जिले के प्रवेश मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि बाहरी जिलों से आने वाली धान को रोका जा सके। अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि किसानों के हक पर डाका डालने वाले बिचौलियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post