विवादों के बाद भाजपा नेत्री अंजू भार्गव का इस्तीफा



सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बना गले की फांस

जबलपुर। जबलपुर में राजनीतिक गलियारों में उस वक्त हलचल मच गई, जब नवनियुक्त भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंजू भार्गव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हाल ही में जिला इकाई में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पाने वाली भार्गव की नियुक्ति के कुछ दिन बाद ही वे विवादों के घेरे में आ गई थीं। विवाद की शुरुआत गोरखपुर हवाबाग कॉलेज के पीछे स्थित एक चर्च में हुई झड़प से हुई। इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए, जिसमें अंजू भार्गव की मौजूदगी और व्यवहार पर सवाल उठाए गए। वीडियो सामने आने के बाद पार्टी नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लिया और विपक्षी दलों के साथ-साथ संगठन के भीतर भी चर्चाएं तेज हो गईं।

-​पार्टी की सख्ती का नतीजा

भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने अनुशासनहीनता और पार्टी की छवि को लेकर अंजू भार्गव को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया था। संगठन के कड़े रुख को देखते हुए भार्गव ने पद छोड़ना ही बेहतर समझा। अपने त्यागपत्र में उन्होंने स्पष्ट किया कि वे नहीं चाहतीं कि उनके किसी भी कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हो। यह इस्तीफा शहर की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि नियुक्ति के इतने कम समय के भीतर किसी पदाधिकारी का इस तरह जाना संगठन के भीतर बढ़ती सख्ती का संकेत माना जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post