जबलपुर। राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें रीवा के एक कुख्यात बदमाश कुलदीप सिंह उर्फ कुलदीप पटेल पर जानलेवा हमला किया गया। खास बात यह है कि इस अपराधी का पुराना नाता संस्कारधानी जबलपुर से भी रहा है, जहाँ उसके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। भोपाल पुलिस अब इस मामले की कड़ियों को जबलपुर और रीवा से जोड़कर देख रही है।
मंगेतर के सामने बर्बरता: 3 दिन तक की गई रेकी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कुलदीप सिंह हाल ही में रीवा जेल से जमानत पर छूटकर भोपाल आया था। वह अपनी मंगेतर के साथ कार से जा रहा था, तभी दो बिना नंबर की कारों में आए हमलावरों ने कोलार थाना क्षेत्र में उसे बीच रास्ते में रोका। हमलावरों ने कुलदीप को कार से उतारकर पहले लाठी-डंडों से पीटा और फिर हथौड़े से उसके हाथ-पांव बुरी तरह कुचल दिए। दिल दहला देने वाली यह वारदात उसकी मंगेतर के सामने ही अंजाम दी गई, जिसकी 11 दिन बाद सगाई होने वाली थी। हमलावरों का मकसद जान लेना नहीं, बल्कि उसे अपाहिज बना देना था।
जबलपुर के विजय नगर थाने में दर्ज हैं मामले
हमले का शिकार हुआ कुलदीप सिंह कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि एक 'निगरानीशुदा बदमाश' है। जबलपुर पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, विजय नगर थाने में उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 21/2017 और 143/2017 के तहत मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। वहीं उसके खिलाफ रीवा के चोरहटा थाने में 7 मामले और सी.ला. रीवा में 3 मामले दर्ज हैं। वह 2012 के एक हत्या के मामले में भी आरोपी रहा है। घायल कुलदीप सिंह की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज भोपाल के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। भोपाल पुलिस अब जबलपुर और रीवा पुलिस के संपर्क में है ताकि हमलावरों के सुराग जुटाए जा सकें। पुलिस को संदेह है कि यह पुरानी रंजिश का परिणाम है।
