मासूम बेहोश होती रही,दरिंदे दुराचार करते रहे,आक्रोश,देखें वीडियो


चांदमारी पहाड़ी पर युवती से दरिंदगी, अगवा कर बंधक बनाया और किया कई बार दुष्कर्म

जबलपुर। जबलपुर में एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय दिया है। शहर के चांदमारी पहाड़ी क्षेत्र में एक युवती को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दरिंदगी और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवती को बंधक बनाकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया।

रास्ते से किया अपहरण,पहाड़ी पर ले गए


प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 21 जनवरी की है। पीड़िता अपने घर से बहन के घर पनागर जाने के लिए निकली थी। तभी कंचनपुर आजाद नगर निवासी हर्ष कुशवाहा और उसका साथी कन्हैया ठाकुर बाइक पर खड़े होकर उसका रास्ता रोके हुए थे। आरोपियों ने युवती को देखते ही उसे धमकाना शुरू कर दिया और मारपीट करते हुए जबरन बाइक पर बैठाकर चांदमारी पहाड़ी की ओर ले गए।

बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

​पनागर टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया कि आरोपियों ने पहाड़ी पर युवती को बंधक बना लिया। मुख्य आरोपी हर्ष कुशवाहा ने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया। हैवानियत का आलम यह था कि जब पीड़िता दर्द और दहशत के कारण बेहोश हो गई, तो आरोपियों ने उसके चेहरे पर पानी छिड़क कर उसे होश में लाया और फिर दोबारा उसके साथ दैहिक शोषण किया।

चंगुल से भागकर थाने पहुँची पीड़िता

​पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से जान बचाकर भागने में सफल रही और सीधे घमापुर थाने पहुँची। युवती की आपबीती सुनने के बाद घमापुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जीरो पर मामला दर्ज किया। चूंकि घटना की शुरुआत और प्राथमिक स्थल पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, इसलिए केस डायरी अग्रिम कार्रवाई के लिए पनागर पुलिस को भेज दी गई है।

पुरानी रंजिश और सालों से कर रहा प्रताड़ित

​पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी हर्ष कुशवाहा पिछले करीब 5 साल से पीड़िता को परेशान कर रहा था। युवती लगातार उसकी हरकतों को नजरअंदाज कर रही थी, लेकिन इस बार आरोपियों ने अपहरण जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post