जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम मुडिय़ा पनागर में एक महिला सुलोचना की हत्या कर लाश को नहर किनारे फेंक दिया गया। आज सुबह ग्रामीणों ने महिला को मृत हालत में देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला के गले में खरोंचे जाने के निशान मिले है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कुण्डम में निवासी महिला सुलोचना बाई पनागर में रहकर एक पोल्ट्री फार्म में काम करती रही। उसके साथ माता-पिता सहित अन्य परिजन भी कार्यरत रहे। दो दिन पहले सुलोचना बाई शाम को घर बाजार जाने का कहकर निकली, इसके बाद देर रात तक लौटकर घर नहीं आई। इस दौरान सुलोचनाबाई की अज्ञात बदमाश ने गला घोंटकर हत्या की और लाश को ग्राम मुडिय़ा के पास नहर के किनारे फेंक दी। इधर सुलोचना के देर रात तक घर न लौटने से परिजन चितिंत हो गए। उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन सुलोचना का कही पता नहीं चल सका। आज सुबह के वक्त नहर के किनारे महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गए। जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला के गले में खरोंचने के निशान है। पुलिस का कहना है कि जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस को शिनाख्ती के दौरान परिजनों ने सुलोचना के रुप में पहचान लिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावर की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। हालांकि पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना बुलाया है।
Tags
jabalpur