सनातन चौक में बड़ी कार्रवाई: पंकज ट्रेडिंग के गोदाम से मिला प्लास्टिक का जखीरा, देखें वीडियो


जबलपुर
। शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जिला प्रशासन और नगर निगम ने शुक्रवार को एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार के कड़े निर्देशों के बाद, प्रशासन की टीम ने संभाग क्रमांक 2 के अंतर्गत सनातन चौक स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया।

गोदाम में रखा था स्टॉकज


प्रशासन को सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक 21, सनातन चौक के पास 17 मंजिल बिल्डिंग में पंकज ट्रेडिंग कंपनी के संचालक प्रकाश रोहरा ने अवैध रूप से पॉलीथिन का भंडारण किया है। सूचना के आधार पर जब जिला प्रशासन और नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से गोदाम में दबिश दी, तो वहां का नजारा देख अधिकारी भी दंग रह गए। सघन तलाशी के दौरान गोदाम से लगभग 515 बोरी प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई। यह शहर में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक मानी जा रही है। नियमों के उल्लंघन और पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने के इस गंभीर मामले में नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया। टीम ने मौके पर ही संबंधित पक्ष पर 1 लाख रुपये का स्पॉट फाइन लगाया और स्टॉक को पूरी तरह सील कर दिया।  कार्रवाई के दौरान मौके पर नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी, सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र राज व पोलाराव, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक सचिन जैन, अनंत दुबे, किशन दुबे और बाजार विभाग की टीम मौजूद रही। इस त्वरित कार्रवाई से अवैध प्लास्टिक कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post