जबलपुर की महिला के खाते से उड़े 1 लाख रुपये, एक क्लिक पड़ा भारी
जबलपुर। शहर में साइबर ठगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिलहरी की राजुल सिटी में रहने वाली एक महिला को बिजली बिल के नाम पर डराकर ठगों ने उनके बैंक खाते में सेंध लगा दी। ठगों ने महज एक एपीके फाइल के जरिए महिला का मोबाइल हैक किया और फोनपे से एक लाख रुपये साफ कर दिए।
- डर, झांसा और फिर ठगी
पीड़िता सुनीता कश्यप को एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को बिजली कंपनी का अफसर बताया और कहा कि मैडम, बिल अपडेट नहीं है, अभी ठीक नहीं किया तो अंधेरे में रहना पड़ेगा।सरकारी अफसर की तरह बात कर रहे ठग ने सुनीता का विश्वास जीता और उन्हें व्हाट्सएप पर एक अनजान फाइल भेजी। जैसे ही सुनीता ने उस फाइल को इंस्टॉल किया, उनके फोन का पूरा कंट्रोल ठगों के पास चला गया। देखते ही देखते बैंक खाते से 1 लाख रुपये गायब हो गए। जब तक सुनीता कुछ समझ पातीं, मोबाइल की स्क्रीन पर बैंक से पैसे कटने का अलर्ट आ चुका था। ठगी का एहसास होते ही पीड़िता ने गोराबाजार थाने में गुहार लगाई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल आईपी एड्रेस और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री की मदद से ठगों के ठिकाने का पता लगा रही है।
