जबलपुर : प्रेमसागर क्षेत्र से दो मासूम बच्चियां लापता, मचा हड़कम्प, शहर के सीसीटीवी से तलाश रही पुलिस

जबलपुर. शहर के जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र के प्रेमसागर इलाके से दो मासूम बच्चियां अचानक लापता हो गई हैं। 8 वर्षीय नेहा वंशकार और 6 वर्षीय नंदिनी वंशकार 16 जनवरी की शाम से अपने घर से बिना बताए निकली थीं, जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है.

हनुमानताल थाना पुलिस के मुताबिक 16 जनवरी की शाम को दोनों बहनें घर से चली गईं। देर रात तक उनके वापस न लौटने पर परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में उनकी तलाश की, लेकिन वे कहीं नहीं मिलीं। लगातार खोजबीन के बावजूद जब बच्चियों का पता नहीं चला, तो 17 जनवरी की रात उनकी मां मनोरमा वंशकार (29 वर्ष) और पिता रोहित वंशकार ने हनुमानताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्चियों की तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों और आसपास के इलाकों में उनकी खोजबीन कर रही है। इलाके के सीसीटीवी भी तलाशे जा रहे हैं। पुलिस ने बच्चियों की तस्वीरें भी जारी की हैं और आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post