जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे युवक की नहर में गिरने से मौत, बाइक के साथ मिला शव


जबलपुर
।  पनागर थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ अपने जन्मदिन का जश्न मनाकर लौट रहे एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नितिन ठाकुर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, 17 जनवरी को नितिन का जन्मदिन था और वह शनिवार शाम को अपने दोस्त विपिन काछी के साथ बाइक पर पार्टी करने के लिए घर से निकला था। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा और उसका मोबाइल फोन भी बंद आने लगा, तो परिजनों ने घबराकर उसकी तलाश शुरू की। रातभर खोजबीन के बाद परिजनों ने माढ़ोटाल थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

-पुलिस की पीएम रिपोर्ट की प्रतीक्षा

​रविवार सुबह पनागर पुलिस को सूचना मिली कि पड़रिया नहर में एक बाइक और युवक का शव दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार अपनी टीम और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकाला गया, जिसकी पहचान नितिन ठाकुर के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है कि यह हादसा कैसे हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post