बताया गया है कि ग्राम खमरिया स्थित शिवमंदिर में आज सुबह से धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे है। जहां पर यज्ञ के लिए हवन कुंड बनाया गया, गांव के सैकड़ों श्रद्धालुजन हवन करने के लिए बैठ रहे, इस दौरान वन स्वरुप नामक युवक भी हवन कुंड के पास बैठकर विधि-विधान से पूजन कर रहे थे। हवन सामग्री अग्नि में डालते ही अचानक आग भड़क उठी और उन्होंने अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक लोग कुछ समझ पाते, उस वक्त तक वन स्वरूप काफी हद तक झुलस चुके थे। देखते ही देखते यज्ञ स्थल पर अफरातफरी व चीखपुकार मच गई। सभी लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से वन स्वरुप को उठाकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है।
Tags
katni