पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में पता चला कि सुनील विजयवार अपने जीजा गोविंद धुपे व एक अन्य परिचित के साथ भिलाई से बालाघाट के गायखुरी स्थित शिव मंदिर घूमने के लिए आया था। यहां पर तीनों नदी के किनारे घूमते हुए पहुंच गए, जहां पर सुनील ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। सुनील को नदी में कूदते देख जीजा गोविंद घबरा गए, उन्होने शोर मचाया जिसपर आसपास खड़े लोग पहुंच गए, लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। देखते ही देखते सुनील नदी में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम को मौके पर पहुंच गई। एसडीईआरएफ और होमगार्ड के बचाव दल ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब दो घंटे की तलाश के बाद सुनील का शव बरामद किया जा सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags
balaghat