उज्जैन। एमपी के उज्जैन में आयोजित राहगीरी आनंदोत्सव के दौरान रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव घुड़सवारी कर रहे थे, तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे घोड़े से नीचे गिर पड़े। इस अचानक हुई घटना से वहां मौजूद लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
हालांकि, मुख्यमंत्री के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गजब की फुर्ती दिखाई और स्थिति बिगड़ती उससे पहले ही सीएम को तत्काल संभालते हुए उठाया। गनीमत रही कि मुख्यमंत्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में अन्य गतिविधियों का भी आनंद लिया।
